rajdhani news desk
13 दिन पूर्व चित्रकूट के मध्य प्रदेश इलाके के सद्गुरू पब्लिक स्कूल से अगवा तेल व्यवसाई के दो जुडवां बच्चों की हत्या कर दी गई। उनके शव रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मर्का थाना क्षेत्र के गांव बाकल के पास यमुना नदी से बरामद हुए हैं । अगवा जुडवां भाइयों के शव बरामद होने के बाद धर्मनगरी चित्रकूट में लोगों में गुस्सा सरकार और पुलिस पर फुट पड़ा है । व्यापारियों ने चित्रकूट में अपने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए । इसके बाद आक्रोशित लोगों ने लामबंद होकर जानकीकुंड परिसर में धावा बोल दिया। जानकीकुंड परिसर में पथराव किया गया। भीड़ को देखते हुए एमपी व यूपी दोनों तरफ का भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया । भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोंड़े। इसके अलावा पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया।
यूपी और एमपी की पुलिस बच्चों की बरामदगी में फेल रही। इसके बाद मामले की जांच STF को सौंपी गई थी। लेकिन उसके भी हाथ खाली रहे। कहा जा रहा है कि 25 लाख रुपए फिरौती देने पर भी बच्चों की जान नहीं बची। पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बांदा जिले में दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने माइक से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
12 फरवरी को कट्टे को नोक पर दिन दहाड़े शिवांग और देवांग नाम के जुड़वा भाइयों का अपहरण हुआ था । इस घटना से पूरे जिले में तनाव का माहौल है। लोगों ने जगह-जगह तोड़फोड़ शुरू कर दी जिससे पुलिस ने लाठी चार्ज किया। यहां तक की आक्रोशित लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े । आक्रोशित लोगों ने जिले में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे पुलिस लाठी चार्ज करने पर मजबूर हो गयी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। जिले में जगह-जगह पुतले फूंके जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस घटना का मास्टरमाइंड ट्रस्ट के पुरोहित का बेटा पदम कांत शुक्ला निकला। पुलिस ने पदम कांत शुक्ला व उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चित्रकूट जिले में घारा 144 लागू कर दी गयी है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के चित्रकूट से अपहृत जुड़वा बच्चों को यूपी में मृत पाए जानें पर ट्वीट कर कहा कि मैं दोनों बच्चों को श्रद्धांजलि देता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। हमें उम्मीद थी कि सरकार और प्रशंसा इसे गंभीरता से लेगी और बच्चों को बचाएगी। इस घटना ने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया है।
[rev_slider alias=”home-adv”]