आशीष रावत…. पं. धीरेंद्र शास्त्री आज से 160 किमी की हिंदू एकता पदयात्रा शुरू की उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में उनके भक्त पहुंचे हैं….
बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा शुरू हो गई । यात्रा शुरू करने के पहले महाराज श्री ने सुबह भगवान बागेश्वर महादेव और बालाजी की पूजा-अर्चना की । आरती करने के बाद उन्होंने राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया । इसके बाद महाराज श्री के आह्वान पर हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब 11 बजे उनकी पैदल यात्रा शुरू हो गई ।
बागेश्वर धाम से पैदल यात्रा शुरू करने के दौरान पीठाधीश्वर महाराज श्री ने लोगों से कहा कि वह शालीनता के साथ पदयात्रा में चलें । एक दूसरे का ख्याल रखें । यह एकता यात्रा सभी सनातनियों को जोड़ने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी सनातनियों को एक माला में नहीं पिरोया जा रहा तब तक उनकी कोशिश जारी रहेगी । अखंड भारत हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने सभी सनातनी प्रेमियों का सहयोग मांगा । 20 हजार लोगों ने इस यात्रा में साथ चलने के लिए पंजीकरण कराए हैं । यात्रा 21 नवंबर को बालाजी मंदिर बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर छतरपुर, नौगांव, निवाड़ी, मऊरानीपुर होते हुए 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचेगी ।
हिंदुओं को एक करेंगे, जाति-पाति को मिटाना – धीरेंद्र शास्त्री….
बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह यात्रा में आई भीड़ नहीं है । हमारे परिवार के सदस्य हैं. यह मेला तो बागेश्वर धाम पर रोज लगता है । शनिवार और मंगलवार को आओगे तो कहोगे बड़ा पागलपन है यहां इतने तो भूत ही वाले मिलेंगे । जातियों में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे इसलिए तो प्रण लिया है कि हिन्दुओं को एक करेंगे । जाति-पाति को मिटाना है यही हमनें प्रण ठाना है ।
बाबा की यात्रा में कट रहीं जेबें, मोबाइल हो रहे चोरी….
धाम से चलने वाली पदयात्रा अब फोर लाईन सड़क पर पहुंच चुकी है जहां अब स्थितियां बदलने लगीं हैं। यहां बाबा बागेश्वर की यात्रा में कई लोगों की जेबें कट गई हैं तो कइयों के मोबाईल चोरी/गुम हो गए हैं। तो वहीं भारी भीड़ के चलते मोबाईल नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। बता दें कि एक साथ मोबाईल टॉवर पर ज्यादा लोड होने के चलते नेटवर्क फेल हो रहा है।