शिव प्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी विकास खंड में इन दिनों छोटे छोटे बच्चे बीमारी के चलते मौत के आगोश में जा रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर ही विकास खंड के उमरधा गांव में 3 बच्चे अपनी जान गवां चुके हैं। बच्चों के परिजनों ने उपचार के लिए गांव में ही बने सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भी किया पर उपचार के दौरान तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। उमरधा के तीन साल के माही , 6 साल के कार्तिक और 10 साल के आदर्श को पहले तेज बुखार आया जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां उनके उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । इस घटना के बाद से जिले में हड़कंप मचा है आखिर कैसे तीन मासूम बच्चो की जान चली गई । हैरत की बात तो ये है कि स्वास्थ्य विभाग के पास इन तीन बच्चो की मौत कैसे हुई इसका जबाब नहीं है। घटना की जानकारी लगते ही जिले के कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उमरधा में जिले की मेडिकल टीम को 7 दिन केम्प करने के आदेश दिए हैं। वहीं ग्रामीण छेत्र उमरधा जिले का आखिरी छोर हैं जहां तक स्वास्थ्य सुविधाओं का पहुंचना बड़ा कठिन काम है। उमरधा में जगह जगह गंदगी का आलम है जिसके चलते बिमारियों गांव में पैर पसार रही हैं।
गांव में गंदगी का आलम …
उमरधा गांव काफी बड़ी ग्राम पंचायत है ग्राम पंचायत में हर तरफ गंदगी कीचड़ का आलम है जिस पर न तो ग्राम पंचायत कुछ करती है और न ही जबाबदार अधिकारी इस गांव की सुध लेते हैं।
विकास खंड मुख्यालय से अधूरा सड़क मार्ग भी ग्रामीणों की मजबूरी …
बनखेड़ी शहर से उमरधा तक पिछले तीन सालोँ से सड़क निर्माण का कार्य चीटी की चल से चल रहा है जिसके चलते उमरधा सहित दो दर्जन गांवों तक पहुंच मार्ग बारिश के मौसम में काफी मुश्किल हो जाता है । करोड़ो की लागत से बन रही इस सड़क पर चलना तक काफी मुश्किल हो जाता है जिसके चलते दो दर्जन गांवों का सम्पर्क शहर से टूट जाता है । ग्रामीण छेत्रों में रह रही जनता को उपचार के लिए गांवों में बसे झोला छाप डाक्टरों की शरण लेनी पड़ती है जिसके चलते ग्रामीणों को बेहतर उपचार नहीं मिल पाता ।
तीन मौतों के बाद जगा स्वास्थ्य विभाग …
उमरधा में तीन बच्चों की जान आखिर किस वजह से गई ये अब भी एक बड़ा सवाल है । उमरधा में एक शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भी है उसके बाबजूद स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हैं । तीन तीन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में 7 दिन का केम्प लगाया है ।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीम को गांव भेजा …
उमरधा में तीन बच्चों की मोत आखिर कैसे हुई ये एक पहेली बना हुआ है। जब इस मामले की जानकारी कलेक्टर होशंगाबाद शीलेन्द्र सिंह को लगी तो उन्होंने उमरधा में स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा ।
क्या कहते हैं अधिकारी …
उमरधा के तीन बच्चों को बुखार आया था जिसके बाद परिजनों ने बच्चों को उप स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में भर्ती किया था जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा था। अचानक बच्चों की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मामले की जाँच करवा रहे हैं।
जे एस परिहार बी एम ओ बनखेड़ी
गांव में बच्चों की मौतें बुखार की वजह से हुई हैं मैनें गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात करवा दिया है गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सात दिन रुककर जाँच करेंगी । वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाये हैं।
शीलेन्द्र सिंह कलेक्टर होशंगाबाद