नीलेन्द्र मिश्रा रायसेन ब्यूरो – रायसेन जिले के एक गांव सिरबारा में बाघ घुस गया । आज सुबह गांव के लोगों ने बाघ को खेत में देखा इसके बाद गांव में दहशत फैल गई । लोग अपनी घरों की छत पर चढ़ गए …
रायसेन जिले के सिरबारा गांव में आज सुबह एक बाघ आ गया । जिससे गांव में अफरा तफरी का माहोल हो गया । लोग अपने अपने घर के छतों पर चढ़ गए और पुलिस को इसकी सूचना दी । सिरबारा गांव के खेत में बाघ को चहलकदमी करते देख लोग डर गए। वह बाघ बाड़ी नगर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सिरबारा में एक धान के खेत में घूमता दिखाई दिया । बाघ को देखने के बाद लोग घरों की छतों पर चढ़ गए और पुलिस को इसकी सूचना दी । वन विभाग की टीम ने बाघ का रेस्क्यू शुरू किया । वन कर्मियों ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा । बाघ को रेस्क्यू करने के लिए भोपाल से वन विभाग की विशेष टीम को भेजा गया । बाड़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुँची । टाइगर की तलाश शुरू कर दी ।