नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल और शराब पर वैट 5% बढ़ा दिया है । राज्य सरकार के इस फैसले से पेट्रोल के 2.91 पैसे, डीजल 2.86 पैसे महंगा हो जाएगा । शुक्रवार रात बारह बजे से प्रदेश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ गई हे….. 

राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल और शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ाया । पेट्रोल डीजल में बैट बढ़ाने से इसका मंहगाई की मार झेल रही जनता पर सीधा असर पड़ेगा । दो प्रतिशत वैट राज्य सरकार ने जारी कर रखा है, जिसे केंद्र ने हटा दिया है। इस प्रकार से देखा जाए तो अब 7 प्रतिशत वैट का सीधा बोझ आम जनता पर पड़ेगा । अब प्रदेश में पेट्रोल पर प्रति लीटर वैट 28 से बढ़कर 33 प्रतिशत हो जाएगा । डीजल पर वैट 18 की जगह 23 प्रतिशत की दर से वसूला जाएगा । शराब पर वैट पांच से बढ़ाकर दस प्रतिशत किया गया है । मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंजूरी के बाद शुक्रवार देर शाम इसकी अधिसूचना जारी की गई । जुलाई के पहले पखवाड़े में केंद्र सरकार ने सेस लगाया तो मप्र सरकार ने भी लगे हाथ दो रुपए स्पेशल ड्यूटी लागू कर दी थी । सवा महीने बाद वैट बढ़ाकर फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की है । वैट बढ़ाने से सरकार को 6 माह में करीब 1500 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है ।
भोपाल में डीजल 2.86 रुपए महंगा

पुराने रेट            नए रेट        अंतर
पेट्रोल 78.24 रु. –  81.15 रु. –  2.91 रु.
डीजल 69.65 रु. – 72.51रु.  – 2.86 रु.
इंदौर में डीजल 3.14 रुपए महंगा

पुराने रेट               नए रेट           अंतर
पेट्रोल 78.40 रु.  –   81.66 रु.  –   3.26 रु.
डीजल 69.82 रु.  –  72.96 रु.   –   3.14 रु.