अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – पचमढ़ी छावनी परिषद कार्यालय मैं नागपंचमी मेले में बाहर से आए हुए दुकानदारों से अवैध वसूली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा छावनी परिषद कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया है। पचमढ़ी छावनी परिषद द्वारा नागपंचमी मेले में बाहर से आए हुए दुकानदारों को दुकान लगाने हेतु भूमि आवंटित की जाती है। जिसकी रशीद टैक्स इंस्पेक्टर द्वारा काटी जाती है पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि उनसे 600/- प्रति दिन का शुल्क लिया जा रहा है पर जो रशीद काटी गई है। वह पार्किंग के नाम से काटी जा रही जो अवैध वसूली (भ्रष्टाचार) की श्रेणी में आता है। ऐसा एक दुकानदार का बताया है सूत्रों की माने तो ऐसा ही एक मामला 2012 एवं 2013 मैं भी रशीदो के साथ छेड़छाड़ करने का था और राशि को शब्दों में ना लिखकर अंको में लिखा होना भी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ थ। अब इसकी शिकायत छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी को दे दी गई है। अब देखना ये है कि इस अवैध वसूली ओर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही होती है।