आशीष रावत…..पिपरिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसएल रघुवंशी को झूठी शिकायत करने के मामले में कमिश्नर नर्मदापुरम पवन शर्मा ने निलंबित किया…..
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसएल रघुवंशी को झूठी शिकायत करने के मामले में निलंबित किया गया । कमिश्नर नर्मदापुरम पवन शर्मा ने बीईओ रघुवंशी को तत्काल निलंबित कर उन्हें संभागीय जेडी कार्यालय में अटैच किया । बीईओ रघुवंशी द्वारा एसडीएम से बनखेड़ी के नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव की शिकायत की जांच की गई । जांच में बीईओ की शिकायत अप्रमाणित पाई गई ।
क्या है पूरा मामला….
बनखेड़ी नायब तहसीलदार और बीईओ एसएल रघुवंशी के बीच विवाद की घटना 21 मार्च की है । निर्वाचन कार्य के दौरान कुर्सी पर बैठने की बात से विवाद शुरू हुआ । मामले में नायब तहसीलदार बनखेड़ी दिव्यांशु नामदेव ने 21 मार्च को हुई घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की । शिकायत की जानकारी मिलने के बाद 30 मार्च को बीईओ एसएल रघुवंशी ने भी सहायक रिटर्निंग अधिकारी पिपरिया से नायब तहसीलदार की तत्काल शिकायत की गई । शिकायत में बीईओ ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार नामदेव ने उनसे धक्का – मुक्की की । विवेचना में प्रस्तुत वीडियो फुटेज में नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव द्वारा बीईओ से धक्का – मुक्की करते नजर नहीं आए । साथ ही दोपहर 3 बजे होने का उल्लेख किया । जबकि वीडियो में सुबह 11 बजे घटना होना दिखा । घटना के समय में भी अंतर आया । जांच में सामने आया कि बीईओ एसएल रघुवंशी ने निर्वाचन कार्य के दौरान कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव के साथ अभद्रता की । इसके बाद इस अपराध को छिपाने के लिए कूटरचना कर झूठी शिकायत की ।
बीईओ रघुवंशी ने अपने शासकीय कर्तव्यों की अनदेखी की गई । उनका यह कृत्य काफी गंभीर है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना द्वारा बीईओ रघुवंशी के निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा था । कमिश्नर पवन शर्मा ने बीईओ रघुवंशी को निलंबित कर दिया । निलंबन अवधि में एसएल रघुवंशी नर्मदापुरम संयुक्त संचालक लोक शिक्षण में उपस्थित रहेंगे ।