पिपरिया बाजार दो दिन रहेगा बंद

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – कोविड 19 कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए व्यापारी संघ ने शनिवार रविवार को बाजार बंद का एलान किया …

पिपरिया में कोरोना मरीजों में इज़ाफ़ा होते देख अब स्थानीय व्यापारी संघ ने बैठक कर निर्णय लिया है कि शहर में अब दो दिन बाजार बंद रखा जायेगा । व्यापारियों के इस फैसले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को संघ द्वारा दे दी गई है । स्थानीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने व्यापारियों के इस फैसले का स्वागत किया है।

वही व्यापारी संघ के दो दिन बाजार बंद पर सोशल मीडिया में बहस छिड़गई है । कुछ जागरूक नागरिकों ने इसका विरोध करते हुए लिखा है कि छोटे छोटे फुटकर रेहड़ी वाले दुकानदारों के सामने लॉक डाउन की वजह से आर्थिक परेशानियों से परेशान हैं अगर दो दिन बाजार बंद रहता है तो ऐसे छोटे व्यापारियों को काफी परेशानियां होंगी । वही इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि व्यापारियों का बाजार बंद का निर्णय स्वेक्च्छिक है यदि कोई व्यापारी दूकान खोलना चाहे तो वो खोल सकता है प्रशासन की तरफ से कोई पाबंदी नहीं है ।