आशीष रावत……नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए है। कि पूरे प्रदेश में चाहे वह रेत का मामला हो या अन्य किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा, ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मगर लंबे समय से पिपरिया क्षेत्र नदी में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर खनिज विभाग आंख मूंदे बैठी है। और हद तो तब हो गई जब पिपरिया मंगलबार थाने के गेट के सामने ही खाली हो रही अवेध रेत से भरी ट्राली।
गौरतलब हो कि पिपरिया मंगलवारा थाने के सामने से प्रतिदिन अवैध रेत से भरी ट्राली का आना जाना लगा रहता है। पिपरिया में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन का धंधा जोरों से चल रहा है। प्रतिदिन लगभग 50 ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है। जानकारी होने के बाद भी खनिज विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।