पिपरिया जिसने पालपोसकर बड़ा किया उसी ने की हत्या

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया में कल एक युवक की दिनदहाड़े हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आने के बाद मामले में नए तथ्य सामने आ रहे हैं …

पिपरिया कल देर शाम शहर के मंगलवारा थाना छेत्र के जैन मंदिर गली में युवक सोनू की निर्मम हत्या हो जाती है । सोनू गुजर पेशे से दूध डेयरी चलाता था । जमीनी विवाद में बड़े पापा ने सोनू की हत्या की ऐसा आरोप सोनू के पिता ने लगाया है । सोनू के पिता के अनुसार उनके बड़े भाई विष्णु गुजर और उनके बेटे ने मिलकर सोनू की हत्या की है । मृतक सोनू के पिता का कहना है कि उनकी पैतृक जमीन जो कि लगभग 20 एकड़ है जिसका विवाद काफी लम्बे समय से चला आ रहा था । बड़े भाई विष्णु जमीन को लेकर आये दिन झगड़ा करते रहता था । जिसके चलते ही सोनू की हत्या विष्णु गुजर और उनके लड़के ने की है ।

सोनू की मौत की वजह बनी जमीन –
सोनू की हत्या के पीछे पैतृक जमीन का मामला सामने आया है । सोनू के पिता ने आरोप लगाया है कि उकसे बड़े भाई ने ही सोनू की हत्या जमीन के लिए अपने बेटे के साथ मिलकर की है।

सोनू की मौत कैसे हुई –
कल देर शाम हुए इस हत्याकांड के बाद ये बात सामने निकल कर आ रही थी कि झगड़े के समय गोलियां भी चली हैं । आज मृतक सोनू के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के अनुसार सोनू की मौत सर में चोट की वजह से हुई थी गोली मृतक के शरीर में नहीं मिली ।

पुलिस ने 5 आरोपियों पर नामजद की एफआईआर – 
कल देर शाम शहर के मंगलवारा बाजार थाना छेत्र के जैन मंदिर गली में हुई सोनू गुजर की हत्या मामले में पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है । पुलिस के मुताबिक़ इस हत्याकांड में विष्णु गुजर , प्रशांत गुजर , कमलेश रघुवंशी , बिट्टू काछी , गुलाब गुजर पर वचन बाई पति नंद किशोर गुजर के द्वारा 658/2020 धारा 294 , 323 , 506 ,34 भादावि के तहत मामला दर्ज किया है । आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं ।

जिसने पालपोसकर बड़ा किया उसी ने उतारा मौत के घाट –
सोनू गुजर के पिता नंद किशोर गुजर अपने बच्चों से दूर रहते थे । मृतक सोनू बचपन से अपने बड़े पापा विष्णु गुजर के साथ रहा है । विष्णु गुजर ने सोनू को अपने बेटे जैसे पालपोसकर बड़ा किया । बड़े पापा ने ही अपने रिश्तों का खून किया । महज कुछ बीघा जमीन के लिए अपने बेटे जैसे सोनू को पीटपीटकर मौत के घाट उतार दिया विष्णु ने ।