दमोह में पुलिस भी नहीं रोक पाई पुतला दहन
विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – युवा कांग्रेस ने आज दमोह में जमकर बबाल काटा , प्रदेश में बढ़ती महगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन कर केंद्र व् राज्य सरकार का पुतला दहन किया …
देश व प्रदेश में बढती मंहगाई व पेट्रोल-डीजल व बिजली के दामों हुई बढोत्तरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने दमोह में जमकर प्रदर्शन किया वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार के पुतले फूंके। युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन को रोकने व पुतलों को जलने से रोकने के लिए प्रशासन ने दो दमकल वाहन व भारी पुलिस बल अंबेडकर चौक पर तैनात किये थे । लेकिन युवा कांग्रेसी दो से तीन जगहों से जलते पुतले लेकर वहां पहुंच गये । पानी की बौछारें भी पुतलों को जलने से नहीं बचा सकी वहीं पुलिस भी इन पुतलों को नहीं छीन पाई । युवा कांग्रेसियों पर पानी की बौछारें भी फेंकी गयी लेकिन वो हार मानने तैयार नहीं दिखे और प्रदर्शन करते रहे । कांग्रेसियों का कहना था कि केंद्र व प्रदेश सरकार मंहगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है जिससे आम जनता की जेब खाली हो रही है ।
मंजीत यादव, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार बिफल साबित हो गई । महगाई की वजह से आम जनता की जीना दूभर हो गया है ।