बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब पुलिस
Rajdhani24x7 News Desk Mpcg – छतरपुर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब पुलिस के खिलाफ आज लोगो का गुस्सा फुट पड़ा , जनता ने बाजार बंद कर एसपी से लगाई गुहार , छेत्र में बिकते मादक पदार्थों ने जनता त्रस्त है …
छतरपुर के सटई रोड के निवासियों के अनुसार शहर के संध्या विहार कॉलोनी, रामदेव कॉलेज के सामने, गौरैया पुलिया के पास, रेलवे पुल के आगे हल्के यादव, मुक्तिधाम के पास, कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 1, श्रीराम कॉलोनी, पीतांबरा मंदिर के समीप शिवहरे की दुकान पर सालों से अवैध गांजा और शराब का कारोबार धड़ले से किया जा रहा है पर पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती ।
बाजार बंद कर धरने पर बैठी जनता –
क्षेत्र में आए दिन मारपीट, हत्या और हत्या का प्रयास जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं । कई बार थाना क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई । नाराज लोगों ने आज अपनी अपनी दुकाने बंद कर धरना दिया और एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा । वही इस मामले को लेकर जब सिविल लाइन थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बयान देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया । वही अब देखना होगा कि वरिष्ठ अधिकारीयों से शिकायत के बाद क्या अपराधों पर अंकुश लगा पायेगी पुलिस ।