टी जैन छत्तीसगढ़ ब्यूरो – छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तरेगांव इलाके में पुलिस ने नक्सली डंप बरामद किया है । सर्चिंग पर निकली टीम ने तबाही का सामान बरामद किया है । घूमाछापर जंगल में 13 कुकर बम , लोहे के टुकड़े , प्रिंटर , तीन ड्रम , तार , 65 एटम बम के डिब्बे , नक्सली साहित्य के साथ कपड़े मिले हैं……..
बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में बैठे नक्सलियों के मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया है । तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के अड्डे से 13 कुकर बम बरामद किए हैं । इसके साथ ही वहां से बड़ी संख्या में तार और नक्सली साहित्य भी बमराद किया गया है । एसपी लालउमेंद सिंह ने इस बात की पुष्टि की है । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इलाके में करीब 30 से 40 नक्सली सक्रिय हैं । पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए नक्सली जंगल में जमा हुए हैं । इस पर पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो वहां एक स्थान से गड्डा खोदकर 13 कुकर बम निकाले । जिसे देखकर पुलिस भी चौक गई । इतनी बड़ी संख्या में इन बमों का मिलना बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है । पुलिस आस-पास के इलाकों में सर्चिंग कर रही है । नक्सलियों के इस डंप से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि माओवादी यहां किसी बड़ी वारदात के फिराक में थे । बहरहाल जवानों ने अपनी सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।