रायसेन में पुलिस को 6 लाख की गांजे की फसल मिली

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रायसेन के बाड़ी में एक घर में गांजे की फसल को पुलिस ने काटकर थाने लाइ है , गांजे की कीमत 6 लाख बताई जा रही है …

रायसेन के बाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने एक घर में लगी करीब एक एकड़ की गांजे की खेती पकड़ी है। बताया जा रहा है कि बाड़ी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि ग्राम बाँस पिपरिया में सालिगराम ठाकुर पुत्र भैयालाल ठाकुर के घर में एक एकड़ की गांजे की फसल लगा रखी है । जब पुलिस ने सालिग्राम के घर जाकर देखा तो उसके कवर्ड घर में बाउंड्रीवाल के अंदर गुपचुप तरिके से गांजे की खेती की गई थी। घर में अगर कोई आ भी जाता तो उसे ये खेती नजर ही नहीं आती थी । बरहाल बाड़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है ।

बाड़ी टी आई थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर जब हम इस घर पर पहुंचे तो देखकर ये नहीं लग रहा था कि इस घर के अंदर गांजे की खेती की गई होगी। घर के चारों तरफ दीवाल बनाकर रखी थी आरोपी ने। जब अंदर जाकर बारीकी से जाँच की तो मामला समझ आया। पुलिस ने सालिग्राम के घर से करीब एक एकड़ में लगी गांजे की फसल को काटकर एक ट्रक में भरकर थाने लाया गया है। गांजे की अनुमानित कीमत 6 लाख के करीब है।

रायसेन जिले में rajdhani 24×7 news mpcg से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें…  9893210524