छिंदवाड़ा बच्चे के अपहरण फिरौती मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो – छिंदवाड़ा के चांदामेटा में एक व्यापारी के नाबालिक बेटे के अपहरण और फिरौती फिरौती मांगने वाले आरोपियों को महज 24 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा , वार्ड क्रमांक 13 से कल रात्रि को 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार , पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कीया खुलासा , आरोपियों के पास से एक पिस्टल दो धारदार हथियार तीन मोटरसाइकिल बरामद , सभी आरोपी चांदामेटा के रहने वाले हैं  ….

छिंदवाड़ा कल रात को छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा में एक 14 वर्षीय मासूम लड़का जब अपने घर नहीं पहुंचा और पिता के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग कर बच्चे को सकुशल छोड़ने की बात करते हुए एक फोन आया तो पिता ने तुरंत थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने टीम गठित कर रात में ही सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जिसके चलते कुछ सुराग मिलने पर 24 घंटे के अंदर ही छिंदवाड़ा पुलिस ने 6 आरोपियों को धर दबोचा और बच्चे को सकुशल छुड़ाने में सफलता मिली है । जिसको लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी गई ।