रीवा में पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार
rajdhani news mpcg desk – पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक प्रेमेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने आज जनेह थाना के प्रधान आरक्छक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है …
रीवा लोकायुक्त की जनेह थाने में कार्रवाई f.i.r. लिखने के नाम पर जनेह थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक 15000 की रिश्वत लेते पकड़ाया । प्रधान आरक्षक ने 25000 मांगी गई थी रिश्वत 1000 रुपया बतौर एडवांस ले चुका था । लेन-देन में थाना प्रभारी के सहभागिता की भी जाँच लोकायुक्त के द्वारा की जाएगी ।
क्या था मामला –
नाम पता आरोपी राजीव लोचन पांडे,पिता स्वर्गीय श्री कालका प्रसाद पांडे,पता ग्राम पल्हान,थाना बैकुंठपुर,जिला रीवा (मध्य प्रदेश) पदस्थापना थाना जनेह, जिला रीवा, पद प्रधान आरक्षक, थाना जनेह जिला रीवा मध्य प्रदेश
फरियादी पन्ना लाल कोरी, पिता छेदी लाल कोरी ग्राम झोटिया तहसील त्योंथर जिला रीवा मध्य प्रदेश
आरोपी प्रधान आरक्षक राजीव लोचन पांडे ने शिकायतकर्ता से थाने में शिकायतकर्ता की तरफ से अपराध दर्ज करने एवं उसके खिलाफ दर्ज अपराध को हल्का करने के संबंध में कार्रवाई के एवज में मांगे थे 15000 रिश्वत। आज दिनांक को 15000 रिश्वत लेते हुए आरोपी के जनेह थाना स्थित आवास पर रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है ।

रीवा , सतना , कटनी जिले में rajdhani 24×7 news mpcg से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें … 9893210524