जबलपुर में अपराधियों के मन से पुलिस का खोफ़ खत्म

विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में आजकल डर लगता है , दिनदहाड़े महिला अधिकारी को लुटेरे अपना शिकार बना रहे हैं , पुलिस का कोफ़ अपराधियों के गया है …

जबलपुर में इन दिनों अपराधियों के पुलिस का कोफ़ कम हो गया है। दिन दहाड़े एक महिला अधिकारी साथ थाने महज़ कुछ कदम की दुरी पर चेन स्नेचिंग की वारदात हो जाती है। बताया जा रहा हैं कि महिला किराना दूकान से सामान खरीदकर वापिस आ रही थीं कि तभी थाने से महज कुछ कदम की दुरी पर अपराधी उन्हें शिकार बना लेते हैं । गोरखपुर थाने के समीप बाइक सवार लुटेरे एक महिला अधिकारी के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए । भारतीय सर्वेक्षण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ अंजनी एंक्लेव निवासी ललिता राणा, 48 वर्ष ने बुधवार रात करीब 11 बजे गोरखपुर थाने पहुँचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे वह पैदल ही किराना स्टोर जा रहीं थीं कि तभी थाने से कुछ ही पहले वाउण्ड्री वॉल से लगी सड़क पर सामने से काले रंग की बाइक में करीब 25 वर्षीय उम्र के दो लड़के आए और अचानक झपट्टा मारकर गले से एक तोला वजनी सोने की चेन खींच ली। जब तक वह सँभल पातीं आरोपी लुटेरे तेज बाइक चलाकर रामपुर की तरफ भाग गए।चेन स्नेचर्स की सक्रियता को देखते हुए खुद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मोर्चा सँभाला और घटना स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया।