शराब दुकान पर महिलाओं की ड्यूटी पर राजीनीति
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश में आबकारी में कार्यरत महिला कर्मचारियों की ड्यूटी शराब दुकान पर लगाने पर कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखी टिपण्णी की है …
मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते लॉक डॉउन लगाया गया था लॉक डॉउन के दौरान शराब दुकाने भी बंद रही थी। अब जब दुकाने खुलीं है तो [प्रदेश की राजनीती में शराब का मुद्दा गरमा गया है। प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है । सोशल मीडिया पर टीम कमलनाथ ने शराब दुकानों को संचालित करने आबकारी विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने पर एतराज जताते हुए लिखा कि भाजपा शासन कॉल में महिलाओं से शराब बिकवाई जा रही है।
सोशल मीडिया पर टीम कमलनाथ की पोस्ट –
शराब बेचने को आतुर शिवराज सरकार ने अब महिलाओं को शराब की दुकानों पर बिठाकर हमारी बहन-बेटियों के प्रति अपनी घृणित और कुत्सित सोच का प्रदर्शन किया है।
शिवराज जी,
हमारी संस्कृति नारी की पूजा करवाती है,
और आपकी संस्कृति नारी से शराब बिकवाती है..?
वही इस पुरे मामले में भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं कि तत्कालीन मुख्य मंत्री कमलनाथ जी तो महिलाओं के लिए अलग शराब की दुकाने बार खुलवाने पर उतारू थे।