नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्यप्रदेश की आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिया जाएगा अंडा इस बात पर प्रदेश में राजनीती गरमा गई हे । कांग्रेस की मंत्री इमरती देवी बोली की प्रदेश की आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिया जाए अंडा , भाजपा इस का कर रही विरोध …
मंत्री इमरती देवी ने कहा प्रदेश सरकार ने कुपोषण मिटाने के लिए ये फैसला लिया है । बीते 15 साल में इस दिशा में कोई खास काम नहीं किया गया। करोड़ों रुपए हर साल खर्च होने के बाद आज भी कुपोषण एक बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने खड़ी है । अंडा देने की शुरुआत आंगनबाड़ियों से की जाएगी । मंत्री इमरती देवी ने ऐलान किया कि आदिवासी अंचल के बाद पूरे प्रदेश में सरकार अंडा बांटेगी । मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मैं खुद भी अंडा खाती हूं ,अंडा खाने में कोई बुराई नहीं है ।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा
सरकार का ये फैसला प्रदेश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला है । आंगनबाड़ियों में वह महिलाएं और बच्चे भी जाते हैं जो अंडा खाना तो दूर उसे छूते तक नहीं हैं । आंगनबाड़ियों में अंडा देने से यहां जाने वाले शाकाहारी लोग इससे दूरी बना लेंगे । इस स्थिति में कुपोषण कम होने की जगह और बढ़ जाएगा ।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
आंगनबाड़ी में अंडा दिए जाने का विरोध किया है । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंडा के अलावा और भी विकल्प हो सकते हैं । हमारे समय जब अंडे का प्रस्ताव आया था, तो हमने इसको खारिज़ कर दिया था । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अंडे की बजाए हम दूध देते थे ।