आशीष रावत…..नर्मदापुरम जिले में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा, सोमवार शाम 5 बजे से प्रचार का शोर थम चूका है….
नर्मदापुरम जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को इटारसी नगर पालिका और सोहागपुर नगर परिषद में होगा। नगर पालिका इटारसी एवं नगर परिषद सोहागपुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इटारसी में 97 एवं सोहागपुर में 29 केंद्रों पर मतदान होगा। इटारसी में 78,131 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 39,289 पुरुष मतदाता , 38823 महिला एवं अन्य 9 मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार सोहागपुर में 18,510 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 9385 पुरुष मतदाता , 9123 महिला एवं अन्य 2 मतदाता शामिल हैं। इटारसी में 442 एवं सोहागपुर 128 इस प्रकार दोनों निकायों में कुल 570 मतदान कर्मी निर्वाचन संपन्न कराएंगे। दोनों निकाय के 49 वार्डों में 126 मतदान केंद्र बनाए गए है। जहां 175 उम्मीदवार पार्षद के लिए चुनाव मैदान में है। मंगलवार सुबह से सोहागपुर और इटारसी में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण हो रहा। जिसके बाद दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे।