रूद्र प्रताप सिंह  होशंगाबाद कलेक्टर प्रियंका दास ने पोषण जागरूकता विषय पर वल्र्ड विजन के सहयोग से तैयार पोषण रथ को आज कलेक्ट्रेट भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। होशंगाबाद जिले में 6 पोषण रथ भ्रमण कर रहें हैं। उक्त पोषण रथ में गर्भावस्था में देखभाल, सर्वोत्तम खानपान, उपरी खानपान, एनीमिया, वृद्धि निगरानी, शिक्षा, स्वास्थ, स्वच्छता आदि से संबंधित फ्लेक्स के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। साथ ही पोषण रथ गांव-गांव भ्रमण कर एलईडी टीवी, आडियो-विडियो के माध्यम से ग्रामवासियों को पोषण जागरूकता से संबंधित फिल्म भी दिखायेगा। विभागीय योजनाओ के पोस्टर, पम्पलेट्स भी पोषण रथ के माध्यम से ग्रामवासियों को वितरित किये जायेंगे। शासन के निर्देशानुसार गत एक सितम्बर से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जो 30 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा। पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर रैली, मंगल दिवस, व्यंजन प्रदर्शन, हाट बाजार, बाल चौपाल, पोषण सभा, पंच सरपंच सम्मेलन, फिल्म शो, क्विज प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जन समुदाय को पोषण के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।