जबलपुर के बेरहम अपराधियों का निकाला जुलूस

विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने वाले चार युवकों में से दो को पुलिस ने पकड़ शहर में जुलूस निकाला , दो फरार आरोपियों पर एसपी ने इनाम घोषित किया …

जबलपुर में मामूली सड़क हादसे के बाद ऑटो चालक से सरेआम मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अधारताल पुलिस ने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम 4.15 बजे एक युवती अपनी छोटी बहन को मोपेड पर बैठाकर कहीं जा रही थी। वह शोभापुर ओवरब्रिज की साइड रोड पर थी तभी रांग साइड से पहुंचे लोडिंग ऑटो (एमपी-20 एलबी 2370) ने मोपेड में टक्कर मार दी। दोनों मोपेड से नीचे गिर पड़ीं और उन्हें मामूली चोटें आईं । दोनों युवतियों ने घटना की रात 9.30 बजे अधारताल थाना पहुंचकर सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । ऑटो चालक सरेआम पिटता रहा और ज्यादातर लोग मूकदर्शक बने देखते व मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे । ऑटो चालक के कुछ साथियों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई । हमलावर बिना नंबर की बाइक व कार पर सवार होकर पहुंचे थे । घटना के आरोपियों पर आपराधिक रिकार्ड का भी पता लगा रही है। वायरल वीडियो पर सोमवार को नजर पड़ते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।जिसके बाद मनोज दुबे और अक्षित शिवहरे को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस ने निकाला जुलुस –
ऑटो चालक से मारपीट मामले में पुलिस ने पकड़े मनोज दुबे और अक्षित शिवहरे का शहर में जुलुस निकाल दिया । अपराध करना पाप है के नारे के साथ पुलिस इन अपराधियों को शहर के मुख्य बाजारों में घुमाती रही ।

घटना के मुख्य फरार आरोपियों पर इनाम घोषित –
जबलपुर प्ललिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले को गभीरता से लिया है । घटना के मुख्य आरोपी चंदन सिंह और अभिषेक गुड़ी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं । पुलिस कप्तान ने इन फरार आरोपियों पर दस दस हजार के इनाम की घोषणा की है ।