दमोह दिगज्जों की मौजूदगी में राहुल सिंह ने नामांकन दाखिल किया
विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनका नामांकन दाखिल करवाया ….
दमोह उपचुनाव के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन जमा किया । कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन ने पहले नामांकन जमा किया । वहीं बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी मुख्यमंत्री शिवराज की मौजूदगी में नामांकन जमा किया है । इस मोके पर तहसील मैदान पर मुख्यमंत्री चौहान ने सभा को संबोधित किया । भाजपा को जिन्होंने अपने खून-पसीने से सींचा, मैं उन नेताओं के चरणों में नमन करता हूं। कांग्रेस की सरकार 2018 में बनी। उनके पास बहुमत नहीं था, सरकार बैसाखियों पर थी। इस सरकार में जनकल्याण की बात नहीं होती थी, वसूली की बात होती थी। कमलनाथ जी के समय में विकास की योजनाएं नहीं, जनकल्याण की योजनाओं के लिए भी पैसा नहीं, वे केवल पैसा नहीं होने का रोना रोते रहते थे। मैं कहता हूं कि विकास की योजनाओं और जनकल्याण के लिए मेरे पास पैसे ही कमी नहीं है।
सीएम शिवराज ने कहा, कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री थे, तब विकास के सवाल पर उनका एक ही जवाब होता था, हमारे पास पैसे ही नहीं हैं। मैं आप सभी को कहता हूं, मेरे पास विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है। हमारा तो एक ही लक्ष्य है, दमोह और मध्य प्रदेश का विकास। कांग्रेस के प्रत्याशी टंडन जी इतने बुज़ुर्ग नेता हैं, लेकिन हमारे राहुल लोधी जी के लिए वे अपशब्द का प्रयोग करते हैं। कांग्रेस जनता को विकास नहीं दे पाई, कम से कम अच्छे शब्द तो दे देते। कांग्रेस को जब हार दिखती है, तो वे सारी मर्यादाओं को लांघ जाते हैं।सभा में CM चौहान ने कहा, दमोह का उपचुनाव राहुल नहीं भाजपा पार्टी लड़ रही है। यह चुनाव दमोह के विकास का चुनाव है। आप तुलना कर लें कि एक वो सरकार थी और एक ये सरकार है।
दमोह में कांग्रेस को बड़ा झटका –
दिग्विजय सिंह सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मुकेश नायक के भाई पूर्व जनपद अध्यक्ष सतीश नायक ने भाजपा का हाथ थाम लिया है। मंगलवार को सतीश नायक ने मुख्यमंत्री चौहान की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री दौरे के दौरान सतीश नायक के घर पहुंचे थे।