होशंगाबाद की सीमा पर चल रहे जुआ फड़ पर छापा
शिवप्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – होशंगाबाद नरसिहपुर जिले की सीमा पर काफी लम्बे समय से चल रहे जुआ फड़ पर एसडीओपी ने दलबल के साथ छापा मारा , पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देर रात दिया …
होशंगाबाद जिला की सीमा पर बसे बनखेड़ी के खापा कला में पिपरिया एसडीओपी शिवेन्द्रू जोशी ने जुआफड से नगदी एक लाख से अधिक और 6 आरोपी व 2 अल्टो कार जप्त की हैं । बनखेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के जुन्हेटा रोड स्थित ग्राम खापा कला में रविवार की शाम को जुआ चल रहा था । मुखबिर की सूचना पर पिपरिया एसडीओपी शिवेंद्र जोशी सिविल ड्रेस पर अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर रेट डालने जा धमकते है । पुलिस को जुआ फड़ से 6 जुआडी पकड़ में आते हैं बाकी आरोपी भागने में सफल हो जाते हैं।
एसडीओपी के अनुसार पुलिस को मौका स्थल से 2 अल्टो कार सहित नगदी 1 लाख 14 हजार 8 सौ रुपया और ताश की गद्दी मिली है । मोके से मिली कार नंबर mp49 C 6432, दूसरी कार नंबर mp05, B 7577 जिसमें एक कार तथाकथित पत्रकार की बताई जा रही है । पकड़े गए जुआंरियों में 2 आरोपी बनखेड़ी थाना क्षेत्र के हैं और 4 आरोपी गाडरवारा थाना क्षेत्र के पकड़े गए हैं। इस क्षेत्र में तीन-चार दिन से जुआ बड़ी संख्या में खेला जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी । पुख्ता जानकारी लगने पर हम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा है।
पकड़े जुआरियों में पहला आरोपी हरी ओम पिता वृंदावन शुक्ला उम्र 37 वर्ष, दूसरा आरोपी बाबूलाल पिता वृंदावन शुक्ला उम्र 41 वर्ष दोनों निवासी कामती पिठेरा गाडरवारा थाना क्षेत्र के, वही तीसरा आरोपी यूट्यूब चैनल के कथित पत्रकार बृजेश पटेल पिता कमलेश पटेल उम्र 35 वर्ष ग्राम बहरावन निवासी, चौथा आरोपी राहुल पिता पहलाद सिंह मेहरा उम्र 32 वर्ष ग्राम दिंतवाड़ा दोनों बनखेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी। वही पांचवा आरोपी गुड्डा पिता सीताराम कुर्मी उम्र 43 वर्ष गाडरवारा थाना क्षेत्र, और छठवां आरोपी दिलीप सिंह पिता बहादुर सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष ग्राम पनागर का निवसी है । सभी छह आरोपियों पर बनखेड़ी थाने में गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।