आशीष रावत….जबलपुर-इटारसी अप ट्रैक पर गुर्रा इटारसी के बीच में गर्मी की वजह से पटरियां टेढ़ी हो गईं इससे अप रेलवे लाइन का यातायात तीन घंटे तक बंद रहा…..

जबलपुर-इटारसी अप ट्रैक पर बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां गुर्रा इटारसी के बीच गर्मी की वजह से पटरियां फैलकर तिरछी हो गईं । भुसावल से जबलपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने पटरी पर डेंजर बोर्ड देखकर मालगाड़ी खड़ी कर दी । इसके बाद इस ट्रैक पर रेल यातायात रोक दिया गया है । रेलवे विभाग की मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची । करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत अप ट्रैक को सुधार का चालू किया गया । दोपहर करीब 1:05 पर यातायात को सुचारू किया गया। अभी ट्रेनों को कम गति से निकाला जा रहा है ।

कई ट्रेनों को पिपरिया, सोहागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर खड़ा किया गया है। हादसे के कारण 2235 भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्रा, 01118 स्पेशल ट्रेन को सोनतलाई, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को बागरातवा, 12166 रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर इसके बाद पीछे अन्य ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा है।