नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – भोपाल कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में खाद संकट पर केंद्रीय खाद्य और रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में केंद्रीय मंत्री को लिखा कि मध्यप्रदेश में ये खाद संकट की स्थिति विधानसभा चुनाव के बाद निर्मित हुई है,जब केंद्र सरकार ने अचानक प्रदेश के लिए खाद सप्लाई में कमी कर दी । मध्य प्रदेश में भाजपा के 15 साल के कुशासन में कृषि संकट ने अन्नदाताओं की कमर तोड़ कर रख दी है – अब जब हम अन्नदाताओ की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं तो केंद्र सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा रहा ही है ।
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा कि- ‘मध्यप्रदेश में बीजेपी के 15 साल के कुशासन में कृषि संकट ने अन्नदाताओं की कमर तोड़ कर रख दी है, अब जब हम अन्नदाताओं की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, तो केंद्र सरकार खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है.’
इस ट्वीट के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री सदानंद गौडा़ को लिखा पत्र भी ट्विटर पर पोस्ट किया है.
इसके अलावा सिंधिया ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि- ‘दिसंबर में 4.1 लाख मीट्रिक टन की स्वीकृति दी थी, लेकिन 1.8 लाख मीट्रिक टन ही पहुंचाया. केंद्र सरकार किसानों की परेशानियों को बढ़ाने में लगी हुई है. इस विषय पर मैंने केंद्रीय खाद्य और रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा जी को पत्र लिख कर मध्यप्रदेश में मांग के अनुसार अतिशीघ्र खाद आवंटन की मांग की है । बता दें कि सिंधिया द्वारा केंद्रीय खाद्य एवं रसायन मंत्री को लिखे गए इस पत्र में केंद्र की मोदी सरकार पर आक्रमक नजर आए. पत्र में सिंधिया ने किसानों की परेशानी भी केंद्रीय मंत्री के सामने रखी, जिसके लिए उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर खाद वितरण में देरी होती है, तो किसानों के खून पसीनें की मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी |