नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश विधान सभा चुनावों के एग्जिट पोल आने के बाद अचानक आज देर शाम मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली । बैठक के बाद शिवराज ने कहा कि एग्जिट पोल से कुछ नहीं होता , कांग्रेस बौखला गई है चुनाव हार रही है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रही है …
मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनावों की मतगड़ना का समय नजदीक आ रहा है। पहले सट्टा बाजार ने भाजपा की नींद उड़ाई अब आये एग्जिट पोल ने भारतीय जनता पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है । पार्टी के पदाधिकारियों से फीड बेक लेने आज देर शाम मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान व् प्रदेश अध्यक्छ राकेश सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचे । कार्यालय में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों , संभागीय संगठन मंत्रियों के साथ चर्चा की । मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में फीड बेक लिया । भाजपा से जुड़े सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आज की बैठक में एग्जिट पोल और कांग्रेस को लेकर चर्चा हुई । वंही बैठक के बाद शिवराज ने कहा कि ऐसे एग्जिट पोल से कुछ नहीं होता , कांग्रेस बौखला गई है चुनाव हार रही है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रही है । भाजपा फिर मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी ।