नीलेंद्र मिश्रा … भोपाल भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की अब तक तीन लिस्ट में भाई भतीजावाद हावी नजर आ रहा है । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने तीसरी सूची जारी कर दी है । गोविंदपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहु कृष्णा गौर को ने टिकट दे दिया है । आज जारी हुई तीसरी सूची में गोविंदपुरा पर फैसला लिया गया है । अब गोविंदपुरा से बाबूलाल गौर की जगह उनकी बहु चुनाव लड़ेंगी । दिवाली के दूसरे दिन जारी हुई बीजेपी की तीसरी सूची में 32 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है । जिसमे इंदौर की 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है । कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 से चुनाव लड़ेंगे । वहीं रमेश मेंदोला को भी टिकट मिला है । इसके अलावा ऊषा ठाकुर को महू से उतारा गया है, इस सीट से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ते हैं । इंदौर 4 से मालिनी गौर को टिकट दिया गया है । लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मंधार महाजन का नाम तीसरी लिस्ट में नहीं है । इसके अलावा तेंदूखेड़ा सीट पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये मुलायम सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया गया है ।