टी जैन रायपुर ब्यूरो – बालोद पेथाई चक्रवात के कारण प्रदेश में हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है । एक तरफ तो प्रदेश की सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए हैं, जिससे किसान वर्ग में खुशी की लहर है तो वहीं प्राकृतिक प्रकोप ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । बालोद जिले के 110 धान खरीदी केन्द्रों में लगातार बारिश के चलते धान खरीदी बंद पड़ी है। दूसरी ओर इन खरीदी केन्द्रों में किसानों से खरीदकर रखा गया धान समुचित व्यवस्था के अभाव के चलते बारिश में भीग रहा है । यही वजह है कि जिलेभर के खरीदी केन्द्रों में रखा लाखों क्विंटल धान बारिश में भीगने के चलते पूरी तरह बरबाद होने के कगार पर है। बारिश का पानी खरीदी केन्द्रों में जमा होने के चलते जिलेभर के खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी पूरी तरह बंद कर दी गई है । अगले 1-2 दिनों में बारिश बंद होने के बावजूद करीब एक सप्ताह तक ज्यादातर धान खरीदी केद्रों में खरीदी प्रारंभ होने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं इससे किसान चिंतित हैं ।