टी जैन छत्तीसगढ़ ब्यूरो – सीएम बघेल का बड़ा ऐलान कहा-छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट एक लाख करोड़ का होगा …
डोंगरगढ़ मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार भूपेश बघेल डोंगरगढ़ पहुंचे । उन्होंने उपर मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की । इसके बाद छिरपानी प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम बघेल तीन घंटे विलंब से पहुंचे । इसके लिए लोगों से उन्होंने माफी मांगी । सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, अगला बजट एक लाख करोड़ का होगा इसमें से यदि 10 हजार करोड़ किसानों के लिए जाएगा तो यह उनका अधिकार है । कांग्रेस वादा नहीं इरादा करके काम करती है । किसान खुश होंगे तो विकास निश्चित ही होगी ।
सीएम ने और क्या कहा …
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए कहा- हमने किसानों से वादा किया था कि कर्ज माफ किया जाएगा।
सरकार बनते ही सबसे पहले काम किसानों के लिए किया। कल ही साढ़े तीन लाख किसानों के खाते में 1248 करोड़ रुपए डाले गए। दूसरा वादा भी जल्द पूरा होगा।
सीएम भूपेश ने कहा, पहले बजट सत्र में 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदी इसी साल से किया जाएगा। बजट में प्रस्ताव पारित कर किसानों के खाते में डिफरेंस राशि डाली जाएगी।
भूपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने मोबाइल बांटकर कमीशन खाने का काम नहीं किया। बल्कि जो काम 15 साल में करना चाहिए था उसे हम पूरा
मंच पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, आरपी सिंह, प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन, जिलाध्यक्ष नवाज खान, विधायक भुनेश्वर बघेल, दलेश्वर साहू, इंद्रशाह मंडावी, छन्नी साहू, चित्रलेखा वर्मा मंचस्थ रहे ।
डोंगरगढ़. ऊपर मां बम्लेश्वरी मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधि-विधान से की पूजा-अर्चना ।