टी जैन छत्तीसगढ़ ब्यूरो – दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता…नक्सलियों का नेशनल कोर्डिनेटर मूर्ति वेंकट राव गिरफ्तार …
दुर्ग जिले में पुलिस को नक्सलियों के मामले में एक बडी सफलता हाथ लगी है । दरअसल पुलिस ने नक्सलियों के नेशनल कोऑर्डिनेटर नक्का राव उर्फ मूर्ति वेंकट राव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पुलिस को लंबे समय से जंगल के अंदर नक्सलियों को ग्राउंड नेटवर्क द्वारा सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हो रही थी । उसी दिशा में कार्य कर रही पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नक्सलियों के नेशनल कोऑर्डिनेटर जिसे नक्सली मूर्ति के नाम से भी पुकारते है वो एमएमसी जोन के सेंटल कमेटी मेंबर दीपक तेलतुमडे को सामान पहुंचाने आने वाला है । इस गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव जिले के थाना बागनदी क्षेत्रांतर्गत चाबुकनाला मोड़ पर चेकिंग के दौरान नक्का वेंकट राव उर्फ मूर्ति वेंकटराव को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने आरोपी नक्सली के पास से नक्सली साहित्य एवं कई दस्तावेज, मोबाईल समेत कई नक्सल सामाग्री बरामद की है. आईजी दुर्ग जीपी सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नक्सली भारत सरकार के केंद्रीय उपक्रम नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट हैदराबाद में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है जो विस्फोटक विशेषज्ञ भी है. पकड़ा गया अधिकारी कई सालों से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को मजबूत बनाने में काफी अहम भूमिका अदा कर रहा था. वह घूम-घूमकर नक्सलियों के तेलांगना, आंधप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र कैडर को मजबूत करने का काम कर रहा था. आईजी के अनुसार मूर्ति के गिरफ्तार होने पर नक्सलियों को गहरा झटका लगा है क्योंकि उनके शहरी नेटवर्क में मूर्ति अपनी अहम भूमिका निभा रहा था  ।