टी जैन रायपुर ब्यूरो – रायपुर छत्तीसगढ़ में किसान कर्ज माफी का लाभ सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि प्रदेश में नव निर्वाचित 16 विधायकों को भी कृषि ऋण माफी में सीधा लाभ मिलने वाला है ।10 दिन के भीतर किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा से ये विधायक भी लाभान्वित होंगे । खास बात यह है कि इनमें सबसे अधिक 13 विधायक सत्तादल यानी कांग्रेस के हैं । रविंद्र चौबे, ननकीराम कंवर, देवव्रत सिंह, बृहस्पति सिंह समेत तीनों दलों के दिग्गज विधायक भी कर्जदार हैं । सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने सभी किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है ।
ननकी राम और देवव्रत समेत 16 विधायकों को कृषि ऋण माफी में मिलेगा लाभ…जानिए किस पर कितना कर्ज ?
16 विधायकों पर है इतना कृषि ऋण
विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक सबसे ज्यादा कर्ज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से खैरागढ़ सीट से चुनाव जीते देवव्रत सिंह शामिल हैं । देवव्रत पर 45 लाख रुपए का कर्ज है। दलवार देखें तो सबसे ज्यादा कांग्रेस के विधायक कर्जदार हैं ।16 में से 13 विधायक कांग्रेस के हैं, जिन पर कर्ज है । जबकि भाजपा के दो विधायक ननकीराम कंवर और रजनीश सिंह पर खेती-किसानी का कर्ज है । देवव्रत के बाद दूसरे नंबर पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू हैं ।
देवव्रत सिंह, खैरागढ़, जोगी कांग्रेस – 45 लाख
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव, कांग्रेस – 36,20,996
लालजीत सिंह, धरमजयगढ़, कांग्रेस – 8,16,760
छन्नी साहू, खुज्जी, कांग्रेस – 59,050
मोहन मरकाम, कोंडागांव, कांग्रेस – 3,06,728
चक्रधर प्रसाद सिदार, लैलूंगा, कांग्रेस – 1,45,069
विनोद चंद्राकर, महासमुंद (पत्नी समेत), कांग्रेस – 5,78,280
पारसनाथ राजवाड़े, भटगांव, कांग्रेस – 1,24,320
चिंतामणि महाराज, सामरी, कांग्रेस – 90, 000
रविंद्र चौबे, साजा, कांग्रेस – 3,01,980
बृहस्पति सिंह, रामानुजगंज, कांग्रेस – 34,29,066
ममता चंद्राकर, पंडरिया, कांग्रेस – 6,50,000
खेलसाय सिंह, प्रेमनगर, कांग्रेस – 3,53,409
गुरुदयाल सिंह बंजारे, नवागढ़, कांग्रेस -3,20,035
ननकीराम कंवर, रामपुर, भाजपा – 13,800
रजनीश सिंह, बेलतरा, भाजपा – 1,92,860