रायपुर धमतरी ओर बलौदाबाजार जिले के ईवीएम स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए जोगी कांग्रेस ने मामले की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ओर मुख्य चुनाव आयुक्त से करते हुए स्ट्रांग रूम के समीप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही दोनों जिले के निर्वाचन अधिकारी को मतगणना से पहले जिले से हटाते हुए इस संबंध में कार्यवाही की मांग की हैं ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ओर मुख्य चुनाव आयुक्त से लिखित शिकायत कर छत्तीसगढ़ में मतदान के बाद धमतरी जिला मुख्यालय के लाइवलीवुड कॉलेज परिसर ओर बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के मंडी प्रांगण स्ट्रांग रूम में अनावश्यक लोगो के प्रवेश एवं स्ट्रांग रूम के पास संदिग्ध गतिविधियों पर शंका प्रकट करते हुए इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को देते हुए इन जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किये जाने एवं मतगणना से पूर्व इन दोनों जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को तत्काल हटाये जाने की मांग की है ।