Rajdhani News Chhattisgarh / अंबिकापुर टी एस सिंहदेव ने पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रुम का लिया जायजा…पहरेदारी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चौकन्ना रहने के दिए निर्देश …
अंबिकापुर मतदान के बाद स्ट्रांग रुम में रखे ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की ओर से संदेह जताए जाने के बाद कांग्रेसियों ने अब पहरा शुरु कर दिया है । तीनों जिलों के स्ट्रांग रुम की कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारियों से अनुमति लेकर पहरेदारी करने में लगे हैं । राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद स्ट्रांग रुम में रखे ईवीएम को हैक करने की उड़ती उड़ती खबरों ने कांग्रेस को चौकन्ना रहने पर मजबूर कर दिया है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ईवीएम हैक होने का संदेह भी दो दिन पूर्व जाहिर कर दिया है। ऐसे में सरगुजा सहित बलरामपुर व सूरजपुर के स्ट्रांग रुम में रखे ईवीएम की पहरेदारी में कार्यकर्ताओं को लगा दिया गया है। तीनों जगह स्ट्रांग रुम के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर पहरा दे रहे हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके। टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। सिंहदेव ने स्ट्रांग रुम का जायजा लेने के बाद यहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा तो पर्याप्त है किन्तु हमे सजग रहने की जरुरत है। पहरेदारी में कोई कमी व लापरवाही न बरतें ।