rajdhani news Chhattisgarh बलौदाबाजार वो कहते हैं कि शिक्षक कुम्हार की तरह होता है जैसे कुंभकार मिट्टी से घड़े बनाने के लिए कई स्तरों पर मिट्टी को आग पर तपाता है वैसे ही छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है । आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसे ही सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने अपने स्कूल के छात्रों का शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है ।
जी हां रिएलटी शो कौन बनेगा करोड़ पति की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के इस स्कूल के बच्चे सवालों के जवाब देकर अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ा रहे हैं । बलौदाबाजार के परसापाली के शासकीय प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए शिक्षकों ने पढ़ाई करने के लिए ये अनोखा तरीका अपनाया है । इन दिनों इस स्कूल के बच्चों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है । वहीं वायरल हुए इस वीडियो को ना केवल छत्तीसगढ़ सहित देशभर के लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं । कमेंट बॉक्स में पढ़ाने के इस अनोखे तरीके की तारीफ भी सुर्खियों में हैं ।
इस स्कूल के शिक्षक मेघनाथ साहू ने बताया कि यह आइडिया कौन बनेगा करोड़पति देख कर आया यहां इनाम राशि 10 रुपये रखी गई है । जीतने वाले छात्र को शिक्षक अपने खर्च से 10 रुपये का इनाम देते है । प्राइमरी स्कूल के शिक्षक मेघनाथ साहू और उनके साथी शिक्षकों की कोशिश है कि गणित हो या कोई दूसरा विषय पढ़ाई आसान और मजेदार होना चाहिए । यहां 109 छात्र पंजीकृत है । उन्हें पढ़ाने के लिए केवल पांच शिक्षक ही हैं । इस तरह के प्रयोग दूसरे विषय में भी किए जा रहे हैं ।