बालोद जिले के डौंडी में माइंस ठेकेदार हत्याकांड मामले में पुलिस जल्द ही कई बड़े खुलासे कर सकती है । इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है । पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं । सोशल मीडिया में इस केस से जुड़े 5 लोगों की गिरफ्तारी की खबर वायरल हो रही है । हालांकि अब तक पुलिस आला अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है । मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दुर्ग रेंज के आई जी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं । इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दुर्ग रेंज के आईजी जीपी सिंह ने जारी किए हैं । आई जी जीपी सिंह मामले की जांच के लिए खुद डौंडी में हालात का जायजा ले रहे हैं । हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं । जिले में चेकिंग के लिए अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं । मृतक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध मोबाइल नंबर्स की जांच भी पुलिस कर रही है । सूत्र बताते हैं कि पुलिस कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है । जल्द ही इसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं । पुलिस संदेहियों के आधार पर जल्द ही मुख्य आरोपी तक पहुंच सकती है । इस हत्याकांड में कई और लोगों के शामिल होने की बात भी पुलिस कह रही है ।