rajdhani news Chhattisgarh / अब एक क्लिक में मिलेगी रेलवे की कमाई से लेकर माल ढुलाई तक की सारी जानकारी, जानिए कैसे ?
बिलासपुर अब रेल प्रबंधन को रेलवे की कमाई से लेकर माल ढुलाई तक की सारी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से रेल अधिकारियों के लिये शुरू की गयी है जो कि इसके जरिये प्रॉपर माॅनीटरिंग कर सकेंगे। इसमें रेलवे से संबंधित पल पल की जानकारी मिलेगी और सूचनाओं को हर पल अपडेट किया जावेगा। रेलवे में अभी भी बहुत से काम कम्प्यूटरीकृत नहीं होकर मैन्युल हो रहे हैं जिसके चलते संबंधित अधिकारियों को प्रापर मॉनिटरिंग करने में परेशानी होती है और काम भी पिछड़ जाते हैं। इसे देखते हुये रेल प्रबंधन ने एक एप लांच किया है यह ऐप रेल अधिकारियों के लिये है जो एक क्लिक कर रेलवे की कमाई से लेकर माल ढुलाई तक की जानकारी सेकेंडों में प्राप्त कर सकेंगे । भारतीय रेल की इस नई शुरूआत से रेलवे अधिकारियों को काफी सुविधा होगी । इस एप से माल ढुलाई से कमाई, यात्री टिकट से कमाई, लोडिंग अनलोडिंग की जानकारी, कितनी ट्रेन लेट चल रही है कितनी समय पर चल रही हैं, रेलवे के बड़े प्रोजेक्टस की मौजूदा स्थिति, कितने मुसाफिरों ने शिकायत की है और उनमें से कितने पर कार्रवाई हुई है इन सभी की जानकारी के अलावा आईआरसीटीसी के किचन की लाईव फीड भी रेल अधिकारी इस एप के जरिये हासिल कर सकेंगे ।