rajdhani news Chhattisgarh – रायपुर भारतीय जनता पार्टी ने एकात्म परिसर में शुक्रवार को चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में 11 दिसंबर के मतगणना में सावधानी बरतने को लेकर चर्चा की गई । समीक्षा बैठक के बाद सीएम रमन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की गई । सभी प्रत्याशियों से विधानसभा वार चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों से पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं । हम चौथी बार सरकार बना रहे हैं । जो उत्साह दिख रहा है उसे देखकर लगता है कि 65 प्लस के आस-पास पहुचेंगे ।
मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बैठक में भीतरघात पर चर्चा नहीं हुई । हम तो घात प्रतिघात के खिलाड़ी है । इस बार सभी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा है । प्रेमप्रकाश ने कांग्रेस पर तंस कसते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के आसपास एक मच्छर और मक्खी गुजरने से ही कांग्रेसी डर जा रहे हैं । कांग्रेस चुनाव हार रहे हैं इसलिए ईवीएम का राग अलाप रहे हैं ।
वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जोगी एंड पार्टी का असर हुआ है । इसलिए भाजपा फिर सत्ता में आ रही है. जोगी से भाजपा को नहीं कांग्रेस को नुकसान हुआ है । स्पष्ट बहुमत से भाजपा की सरकार बना रहे है । बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज की बैठक में मतगणना को लेकर चर्चा हुई है । सभी जानते हैं कि अजीत जोगी किसके साथ है किसके लिए काम करते हैं । वो जिसके साथ हैं उन्हीं को नुकसान हो रहा है ।
शुक्रवार के समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे ।