rajdhani news Chhattisgarh धमतरी फोर्स के मुस्तैदी से माओवादी अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं । वहीं माओवादियों को ग्रामीणों का सहयोग भी नहीं मिल रहा है । ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए वे अब निर्दोष ग्रामीणों को अपना निशान बना रहे हैं नक्सली । ताकि लोगों में उनका खौफ बना रहे । आपको बता दे कि नक्सली इन दिनों पीएलजीए सप्ताह मना रहे है । इस दौरान उन्होंने चंदनबाहरा के पास पर्चा फ़ेक बैनर पोस्टर लगाया है । 2 दिसंबर से नक्सलियों का पीएलजी सप्ताह शुरू हुआ है । इसके दूसरे ही दिन उन्होंने बड़ी मात्रा में पर्चा फ़ेक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है । नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में चन्दनबाहरा-मादागिरि मुठभेड़ में मारे गए एलओएस कमांडर नक्सली जयसिंग को श्रद्धांजलि दी गई है । बैनर में ग्रीन हंट ऑपरेशन प्रहार का भी जिक्र उन्होंने किया । बैनर लगाये जाने की बात पुलिस को लगते ही इलाके में सर्चिंग और तेज कर दी गई है । पीएलजीए सप्ताह के दौरान माओवादी गांवों में बैठकें करते हैं और पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि देते हैं ।