rajdhani news Chhattisgarh – दुर्ग स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवालिया निशानों के साथ छत्तीसगढ़ में आए दिन खुलासों का दौर जारी है । इस दौरान अधिकारियों की लापरवाही भी चर्चा का विषय बनी हुई है । आपको बता दें कि श्रीशंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र 67 के स्ट्रांग रूम का कैमरा डिस्कनेक्ट होने से जिला निर्वाचन विभाग में हड़कंप मच गया । लगातार दो घंटे तक कैमरा बंद की स्थिति को देख अधिकारियों के हाथ पांव तक फूलने लगे थे,लेकिन तकनीशियन के हाथ लगाते ही कैमरा चालू गया । इससे रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्र्जवर ने राहत की सांस ली। कांग्रेसी नेताओं ने इस लापरवाही पर जमकर हंगामा मचाया । अफसरों ने बताया कि डिस्प्ले बंद होने के दौरान सुरक्षा जवानों के अलावा राजनीतिक दल और प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि भी कंट्रोल रूम में मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में ही तकनीकी एक्सपर्ट को बुलाकर सुधार कराया गया ।