rajdhani news raipur – रायपुर – यूं तो छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आयेगा , लेकिन अभी से ही परिणाम को लेकर रूझान आने लगे हैं । अलग-अलग टीवी चैनलों में अलग-अलग कंपनियों के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच बेहद ही करीबी मुकाबला बताया गया । वहीं एबीपी की लोकनीति और सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा की छत्तीसगढ़ में सरकार बनती दिख रही है । एग्जिम पोल में भाजपा को 52 सीटें मिलती दिख रही है, वहीं कांग्रेस को 35 सीटें मिल रही है वहीं अन्य को 3 सीटें जाती दिख रही है।
आजतक न्यूज चैनल में इंडिया टुडे व एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 23 हजार 964 सैंपल के आधार पर यहां एग्जिट पोल किया गया है । एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बन रही है । कांग्रेस को 55 से लेकर 65 सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही है। वहीं भाजपा को 21 से लेकर 31 सीटें मिल सकती है। और अन्य को 4 से 8 सीटें मिल सकती है ।
टाइम्स नाउ और CNX एग्जिट पोल के मुताबिक के मुताबिक भाजपा को 46 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि कांग्रेस को 35 और बीएसपी-JCCJ गठबंधन को 7 सीटें और अन्य के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही है ।
वहीं न्यूज 24 और पेस मीडिया के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनेगी । छत्तीसगढ़ में भाजपा को 36-42 … कांग्रेस को 45 से 51 और बीएसपी-JCCJ गठबंधन को शुन्य और अन्य को 4 से 5 सीटें मिलती दिख रही है ।
वहीं न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। न्यूज नेशन के मुताबिक भाजपा 38-42 और कांग्रेस को 40 से 44 सीटें मिल सकती है ।
वहीं इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक भी भाजपा प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। इंडियी टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 42-50 सीट … कांग्रेस को 32 से 38 सीट और जनता कांग्रेस को 6-8 सीट और अन्य को 1-3 सीट जा सकती है ।
इंडिया न्यूज और NETA के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा प्रदेश में एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है । हालांकि वो बहुमत से 5 सीटें कम रह रही है । एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को छत्तीसगढ़ में 43 सीटें मिल सकती है। हालांकि ये पिछले चुनाव से 6 सीटें कम है । वहीं कांग्रेस को 40 सीटें मिलती दिख रही है, जो पिछले चुनाव से एक सीट ज्यादा है । वहीं अन्य को 7 सीटें मिलती दिख रही है, जो पिछले चुनाव से 5 सीटें ज्यादा है । अगर इन 7 सीटों की बात करें तो जोगी कांग्रेस को 4 सीट, बसपा को 2 सीट और एक सीट अन्य को जाने का अनुमान जताया जा रहा है ।