rajdhani news Chhattisgarh / raipur रायपुर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू से कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने 27 नवम्बर की रात को आठ बजे भेंट कर कुछ जिलों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के संबंध में की गई शिकायत के निराकरण के लिए अपनी बात रखी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि मतगणना स्थलों पर तगड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । जिन बिन्दुओं की ओर प्रतिनिधि मंडल ने ध्यान दिलाते हुए ज्ञापन दिया है उन बिन्दुओं पर तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय तगड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।
क्या है मामला
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेता एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल बनाकर अचानक राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू के देवेंद्र नगर स्थित निवास पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, सत्यनारायण शर्मा मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, छाया वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने धमतरी में स्ट्रॉंग रूम में तहसीलदार के घुसने के मामले की शिकायत की और तहसीलदार पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
सुब्रत साहू से मिलने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बीजेपी जनादेश को हाईजैक करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने इस घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इधर पुनिया ने कहा सीईओ ने कार्रवाई के लिए एक दिन का समय मांगा है।