rajdhani news Chhattisgarh / रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद चंद्रपुर के वर्तमान विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के एक फेसबुक पोस्ट ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दिया है । जिसमें वे कह रहे है कि कांग्रेस के एक भावी विधायक उनके लिए सीट छोड़ने को तैयार है, अपने क्षेत्र के मतदाताओं से फिर से मतदान करने के लिए तैयार रहने को कह रहे है । बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। 11 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाना है। ऐसे में जूदेव का यह बयान चर्चा का बिषय बन गया है ।
युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है…
इसके साथ ही युद्धवीर सिंह जूदेव ने सीटों का आकलन करते हुए भी लिखा है की बीजेपी 55 सीटों के साथ सरकार बन रही है राजतिलक की तैयारी करने की बात कर रहे है ।
आपको बता दें कि चुनाव के समय भाजपा ने जूदेव परिवार के परंपरागत सीट चंद्रपुर से युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव को टिकट दिया था। इस सीट से युद्धवीर सिंह जूदेव ने भी नामांकन दाखिल कर दिया था । हालांकि बाद में पत्नी ने ही चुनाव लड़ा। इस सीट से कांग्रेस की तरफ से रामकुमार यादव कांग्रेस प्रत्याशी हैं, तो वहीं बसपा से गीतांजलि पटेल चंद्रपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में है ।