rajdhani news Chhattisgarh / राजधानी रायपुर में 28 नवम्बर को मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवसरायपुर राज्य सरकार के संस्कृति और पुरातत्व विभाग की संस्था छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा बुधवार 28 नवम्बर को यहां छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम तीन सत्रों में महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित सभागृह में सवेरे 11 बजे शुरू होगा । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के.आर. पिस्दा शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि होंगे । प्रथम सत्र में उनके साथ-साथ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक और डॉ. सुशील त्रिवेदी (पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त) भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। दूसरे सत्र में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चर्चा गोष्ठी होगी, जो ‘सरकारी काम-काज में छत्तीसगढ़ी’ विषय पर केन्द्रित रहेगी। इसमें डॉ. सुशील त्रिवेदी सहित धमतरी के वरिष्ठ कवि सुरजीत नवदीप अपना वक्तव्य देंगे । संस्कृति और पुरातत्व विभाग तथा छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।