rajdhani news Chhattisgarh / रायपुर विधायकों के खरीद फरोख्त बयान पर अब कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है । इस बार कांग्रेस ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अब भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन का नार्को टेस्ट कराने की चुनौती स्वीकार करें । ताकि खरीद फरोख्त का खुलासा हो जाए । साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मानसिक संतुलन खो चुके भाजपा प्रभारी सहित भाजपा नेताओ का ईलाज देश के प्रख्यात मनोरोग विशेषज्ञ से निःशुल्क करवाएंगे ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो भारतीय जनता पार्टी अपने प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नार्को टेस्ट करवा के जनता के सामने ला कर दिखा दे तो प्रदेश में लोकतंत्र को नोटों के बंडल से खरीदने का खुलासा हो जायेगा ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के पेनेलिस्ट विकास तिवारी ने भाजपा के ट्विटर एकाउंट में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को लेकर भाजपा के द्वारा दिए गए अनर्गल बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि अपने हार से सकपकाई भाजपा अब दलित समाज के अगुवा और पुनिया पर निजी हमले कर रही है। जबकि पुनिया के धाकड़ नेतृत्व के आगे घुटने टेकने वाली भारतीय जनता पार्टी को सच्चाई स्वीकारना चाहिये कि विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के कार्यकर्ता कंबल वाले बाबा ने कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज से कहा था कि 10 करोड़ लो और भाजपा ज्वाइन कर लो और मंत्री भी बनवा देंगे ।
भाजपा के कोरबा से सांसद बंशीलाल महतो ने बताया था कि रामदयाल उइके जो कि कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष थे उन्हें दो करोड़ देकर भाजपा ने खरीदा है और अंतागढ़ कांड में तो दस करोड़ की राशि देकर कांग्रेस के तत्कालीन प्रत्याशी मंगतूराम पवार को खरीदने की बात पूरे देश के सामने आयी थी जिसके सूत्रधार मुख्यमंत्री के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता थे ।
मीडिया पेनेलिस्ट विकास तिवारी ने चुनौती देते हुए प्रदेश भाजपा को कहा है कि अपने प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नार्को टेस्ट करा कर रिपोर्ट जनता के सामने प्रस्तुत कर दे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि भाजपा ने इन 15 सालों में लोकतंत्र को कैसे खरीदा कब कब खरीदा और किन किन नेताओं को खरीदकर लोकतंत्र का मखौल उड़ाया। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के रणनीति के आगे लचर और घुटना टेकने वाली भारतीय जनता पार्टी अब पुनिया पर निजी हमला करके दलित समाज का अपमान करने से भी नहीं चूक रही है। विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा नेताओ की सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस पार्टी इनका ईलाज देश के प्रख्यात मनोचिकित्सको से निःशुल्क करवायेगी ।