rajdhani news Chhattisgarh / रायपुर पुलिस ने अलग-अलग विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी लागने और मकान दिलाने के नाम पर करोडो रूपयो की ठगी करने वाला आरोपी रोनी ब्रॉउन को गिरफ्तार किया है । राजातालाब निवासी आरोपी रोनी ने डीकेएस अस्पताल में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ राजेश कुमार साहु को राजभवन में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर साल 2017 में , अपने रिश्तेदार को मंत्रालय में उच्च पद पर होने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रूपये ऐंठ लिये लेकिन 3-4 महीने तक आरोपी घुमाता रहा । आरोपी ऐसे ही शहर समेत पूरे प्रदेश के करीब 15 लोगो से करोडो रूपये लेकर गायब हो गया था । सिविल लाइन थाने में गुम होने की रिपोर्ट अपनी पत्नी से कराकर पुलिस और पीडितो को गुमराह करने के लिए दिल्ली और मुम्बई में छिपकर रहा था रॉनी । शनिवार को आरोपी के रायपुर आने की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके घर दबिश देकर आरोपी रोनी ब्रॉउन को गिरफ्तार किया है । आरोपी की तलाश क्राइम ब्रांच को काफी समय से थी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुट गई है ।