होशंगाबाद कहते हैं गुरु दक्छिणा में गुरु ने शिष्य से उसका अगूंठा मांग लिया था और चेले ने भी अपने गुरु को गुरु दक्छिणा में अंगूठा हस्ते हस्ते दे दिया था , कलयुग में गुरु और शिष्य का रिश्ता भी देख लीजिये जंहा गुरु ने अपने चेले के सामने ही युद्ध करने का निर्णय लिया और चुनाव के महाभारत में शिष्य के सामने ही लड़ने को खड़ा हो गया । शिष्य ने भी अपने गुरु के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया। अब देखना होगा इस महाभारत में कौन विजय होता है …
rajdhani24X7 – होशंगाबाद जिले में विधान सभा चुनाव में गुरु और शिष्य आमने सामने युद्ध करने को तैयार हैं। जिले की राजनीति में पिछले दो दिनों से काफी उथलपुथल मची है। एक जमाने में अजेय योद्धा कहे जाने वाले सरताज सिंह ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया और होशंगाबाद विधान सभा से अपने शिष्य के खिलाफ ही युद्ध का बिगुल बजा दिया है । मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्छ डा सीता सरन शर्मा को इस बार पार्टी ने उनकी विधानसभा सीट इटारसी होशंगाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है तो वंही कमलनाथ ने सरताज सिंह को उम्मीदवार बनाकर गुरु और शिष्य को आमने सामने खड़ा कर दिया है । आज होशंगाबाद में गुरु और शिष्य का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला । होशंगाबाद विधान सभा के लिए जंहा एक और विधानसभा अध्यक्छ ने केन्दीय मंत्री उमा भर्ती की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया । तो वंही सरताज सिंह ने भी विधान सभा चुनाव् के लिए अपना नामांकन दाखिल किया ।
      गुरु के पैर छूकर भरा नामांकन …
होशंगाबाद इटारसी विधान सभा से भाजपा के उम्मीदवार व् वर्तमान विधानसभा अध्यक्छ डा सीता सरन शर्मा ने अपने राजनैतिक गुरु सरताज सिंह के पैर छूकर अपना नामांकन दाखिल किया ।
वंही भाजपा से अभी अभी कांग्रेस में आये अजेय योद्धा सरताज सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया ।
अब समय तय करेगा कि कौन इस महाभारत में विजय होता है जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी । एक तरफ अजेय योद्धा सरताज सिंह हैं तो वंही भाजपा के विधानसभा अध्यक्छ की साख दाव पर लगी है । कुछ भी हो इस चुनावी महाभारत में मुकाबला बड़ा रोचक होते जा रहा है ।