जशपुर राजघराने के सदस्य विक्रमादित्य सिंह जूदेव को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने हिट एंड रन केस में बरी कर दिया है । साढ़े तीन साल पहले विक्रमादित्य पर उनके पजेरो वाहन से निजी स्कूल संचालक पर गाड़ी चढ़ाकर फरार होने का आरोप था । इसके बाद स्कूल संचालक के परिवार ने विक्रमादित्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था । सिटी कोतवाली जशपुर में विक्रमादित्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बरमेश्वर गुप्ता के परिजनों और शहर के लोगों को आंदोलन करना पड़ा था । जिसके बाद विक्रमादित्य के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध हुआ था । आज इसी मामले में फास्ट ट्रेक कोर्ट ने बरी किया है ।