विकास पांडे जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने 2 नवंबर से होने वाले विधानसभा चुनावो के लिए जबलपुर की सभी विधानसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया को कलेक्ट्रेड में पूरा कर लिया गया कलेक्ट्रेड में तेयारिया पुरी हुई , कलेक्ट्रेड में विधानसभा सीटों के लिये कक्षों का निर्धारण किया गया है । नामांकन भरने के लिये प्रत्याशी अपने पांच समर्थकों के साथ ही कलेक्ट्रेड परिसर में प्रवेश कर सकेंगें । कलेक्ट्रेड परिसर से 150 मीटर तक बैरिकेटस लगाये जा रहे है …
जबलपुर में विधानसभा चुनाव नामाकंन प्रक्रिया का पूरा कार्य कलेक्ट्रेड में संपन्न होगा । 2 नवबंर से नामांकन प्रक्रिया प्रांरभ होगी । विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से सभी राजनैतिक दलों में उम्मीदवारों को लेकर खींचतान जारी है। वही जिला प्रशासन जबलपुर में भी चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। विधानसभा चुनाव के लिये पूरे प्रदेश में 2 नवबंर से नामांकन प्रक्रिया प्रांरभ होगी । नामांकन की अंतिम तिथि 9 नवबंर है । जबलपुर के कलेक्ट्रेड में पूरी नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी । जिलें की आठ विधानसभा सीटों के लिये अलग अलग कक्ष बनाये गये है । नामांकन जुलूस में प्रत्याशी सिर्फ तीन गाडियों का ही उपयोग कर सकेंगें । कलेक्ट्रेड परिसर से 150 मीटर पहले तक ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पंहुचेगें । इसके बाद प्रत्याशी अपने पांच समर्थकों के साथ पंहुचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगें ।