भरत यादव छतरपुर ब्यूरो / इन दिनों देश के प्रमुख पर्यटन स्थल खजुराहो का एयरपोर्ट अपनी बदहाली की वजह से चर्चाओं में बना हुआ है , करोड़ों की लागत से बना एयरपोर्ट इन दिनों बदहाल है ,एयरपोर्ट अथॉर्टी की लापरवाही से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है …
खजुराहो एयरपोर्ट का निर्माण 91 करोड़ रुपये लागत हुआ था लेकिन आज यह अपनी बदहाली पर रो रहा है । खजुराहो एयरपोर्ट का arrival गेट बंद पड़ा हुआ है विदेशी सैलानी arrival गेट से arrive ना होकर डिपार्चर गेट से बाहर निकलते सीखे जा सकते है ।जब एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय त्यागी से बात की , तो उन्होंने एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाली CISF सुरक्षा एजेंसी पर ही अपना बेतुका व्यान दे डाला । खजुराहो एयरपोर्ट से आय दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य राज्यो के मुख्यमंत्रियों के आलावा देश विदेश के सैलानियों का आना जाना होता है ऐसे में एयरपोर्ट की इस बदहाली से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।